वास्तु विहार कॉलोनी बारीडीह पानी को लेकर कॉलोनी वासियों एवं वास्तु विहार वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारीयों आम सभा कॉलोनी में संपन्न हुआ
आप सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कॉलोनी की जो भी समस्या है आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में उसे हल किया जाएगा
विगत कुछ दिनों से जुस्को के पानी के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर एक स्वर में सभी ने कहा कि पानी की समस्या अभी कॉलोनी में नहीं है जुस्को के पानी का हम विरोध नहीं करते हैं परंतु वो हरदा जलापूर्ति योजना के द्वारा सप्लाई पानी भी हम नहीं लेंगे आम सभा में यह भी तय हुआ कि जिनके द्वारा झूठा अफवाह फैलाया जा रहा है कि कॉलोनी में घर-घर पानी दिया जाएगा तो वास्तु विहार के फ्लैट और डुप्लेक्स के बीच खटास पैदा नहीं हो इसके लिए फ्लैट के हर घर में जब पानी जाएगा तब हम लोग पानी लेंगे नीचे से पानी ले जाना संभव नहीं है और इससे डुप्लेक्स और फ्लैट के बीच खाई भी पैदा होगी
सभी ने एक स्वर में यह कहा कि यहां विकास के नाम पर राजनीत हो रही है यह वास्तु विहार वेलफेयर सोसाइटी है ना की बस्ती है विकास की हम अपेक्षा करते हैं परंतु सोसाइटी के अंतर्गत वक्ताओं ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तु विहार कॉलोनी में फ्लैट और डुप्लेक्स दोनों है कुछ लोगों के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि श्री हरे राम सिंह और जुस्को के पदाधिकारी वास्तु विहार कॉलोनी में आए थे एक सर्वे करने के लिए उस सर्वे में यह बात निकल कर आया जुस्को के पदाधिकारी के अनुसार कहा गया कि फ्लैट के नीचे पानी का 1 पॉइंट दिया जाएगा उस पॉइंट के माध्यम से फ्लैट वाले अपने टंकी में कैसे पानी ले जाएगा यह फ्लैट की जिम्मेदारी है बात को लेकर सोसाइटी के पदाधिकारी एवं जुस्को के अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि हरेराम सिंह के साथ बात हुई अधिकारी साफ तौर पर बोला फ्लैट में डायरेक्ट पानी नहीं दे सकते है कॉलोनी वासियों का आरोप है कि स्थानीय विधायक सरयू राय कॉलोनी की समस्या को सुलझाना नहीं चाहते हैं बल्कि उलझना चाहते हैं कॉलोनी वासी ने यह भी निर्णय लिया कि हम लोग सामूहिक रूप से विधायक सरयू राय और जो उसको के प्लांट हेड से मिलकर अपनी बात को रखेंगे
इसको लेकर सोसाइटी मैं असमंजस की स्थिति पैदा हो गई और आपातकाल आम सभा बुलाकर सभी को समस्याओं से अवगत कराया गया वक्ताओं ने कहा कि जुस्को द्वारा जो पानी विजया गार्डन में दिया जा रहा है वहीं पानी हमें भी चाहिए अन्यथा हमें पानी नहीं चाहिए
आम सभा में यह तय किया गया कि अगर आम सहमति के बगैर यहां पाइप लाइन का विस्तार होगा तो हम लोग सामूहिक रूप से धरना करने पर बाध्य होंगे
आम सभा में कामोद मिश्रा कृष्णा राय सत्येंद्र वर्मा सुभाष रंजन जय श्रीनिवास राव कंचन कुमार गुलशन कुमार धीरज कुमार सिंह रतन कुमार पंकज शर्मा पंकज प्रसाद वास्तु विहार कॉलोनी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे इस बैठक में उपरोक्त जानकारी कॉलोनी के अध्यक्ष श्री कृष्णा राय एवं जनरल सेक्रेटरी सतेंदर वर्मा ने दिया