रविवार को कुंडहित प्रखंड स्थित धेनुकडीह मैदान में यादव समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासम्मेलन का शुभारंभ विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। महासम्मेलन की अध्यक्षता यादव समिति के अध्यक्ष ताराप्रसन्न महतो ने किया वही मंच का संचालन दुलाल चन्द्र माजी ने किया। इस दौरान वक्ताओं द्वारा यादव समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। कहा इस तरह के सम्मेलन होते रहने चाहिए ताकि समाज की एकजुटता बनी रहे। वक्ताओं ने समाज सुधार, एकता और मजबूती पर किया चर्चा। इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर माधव चन्द्र महतो, कृष्ण पद महतो, दुलाल चन्द्र माजी, अशोक माजी, दिनेश यादव, समर माजी, जयदेव माजी, गौतम महतो, चक्रधर महतो, प्रसेनजित घोष, मोहन मंडल सहित हजारों की संख्या यादव समाज के लोग उपस्थित थे।