- भारी संख्या में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :यूसिल व रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आज तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटे गांव आहार घुटू संयुक्त रूप से नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इधर इस मौके पर डॉक्टर जया मोइत्रा ने एक_ एक मरीजों की जांच कर दवाइयां बाटी।यहां बताते चले की यूसिल व रेड क्रॉस सोसायटी एक साथ मिलकर बीते डेढ़ सालों से कंपनी के आस _ पास के गांव में शिविर लगाकर लोगों को बुराइयों से मुक्ति दिला रहे है। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीण अस्पताल जाने के बजाय यूसिल की मुफ्त नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर पहुंच कर बीमारियों से लोग मुक्ति पा रहे है। शिविर में पहुंची आहार घुटू की पानो मुर्मू ने कहा कि वह स्कीन की शिकायत से परेशान थे अब पूरी तरह ठीक हो गई हुई
।इसी तरह चम्पा बास्के से पूछे जाने पर कहा कि वह कहती है कि अस्थमा से पीड़ित थी।शिविर में मिली दवा के बाद अब उन्हें उक्त बीमारी से मुक्ति मिल गई।इस शिविर में पहुंची रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विजय सिंह कहते है कि अब तक यूसिल के बैनर तले 300 कैंप नेत्र व स्वास्थ्य शिविर लगाई गई है जिसमे।मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन कर उन्हें रौशनी लौटाई गई।ग्रामीणों को मिल रहे फायदे से लोग अस्पताल के बजाय यूसिल के कैंप में पहुंच कर लोग बीमारमुक्त हो रहे।इस स्वास्थ्य शिविर में यूसिल प्रबंधन गिरीश गुप्ता, अरुण नायक, डॉक्टर जया मोइत्रा, राधेश्याम, राजेश कुमार प्रसाद, ने हिस्सा लिया।