यूपीएससी का रिजल्ट जारी
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की हैं. जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लिया था वह यूपीएससी रिजल्ट 2022 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. UPSC ने 24 अप्रैल से 18 मई, 2023 के बीच 582 कैंडिडेट्स के लिए फेज 3 पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया था. अब रिजल्ट भी जारी हो गया है.
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं
ज्ञात हो कि यूपीएससी रिजल्ट में अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग तीन दर्जन अभ्यर्थी झारखंड से चयनित हुए हैं जमशेदपुर की राजलक्ष्मी बनी आईएएस बारीडी के मनीष भारद्वाज भी आईएएस बने
जबकि यूपीएससी की परीक्षा में इशिता देशभर में टॉपर रही दिल दिल्ली यूनिवर्सिटी इस बार रिजल्ट में धूम रही