रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच कार्यशाला और शपथ ग्रहण करवाया गया ।
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मतदान जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाया गया। साथ ही “मेरा पहला वोट देश के लिए ” विषय पर कार्यशाला भी आयोजित कराया गया।
यह कार्यशाला डॉक्टर सुमनलता और व्याख्याता अमृता सुरेन के द्वारा आयोजित किया गया।
सेल्फी प्वाइंट पर भी विद्यार्थियों ने मतदान और मतदाता के बीच जागरूकता विषय पर प्ले कार्ड लगाकर संदेश दिया।
गोद लिए गए गाँव भुरसाडीह में भी महाविद्यालय के एनएसएस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया । इस जागरूकता अभियान में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चंद्र के साथ सभी विद्यार्थियों ने बढ़ -चढकर हिस्सा लिया। इस जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों में गोपाल दास , नयन दास, शिवचरण भगत , राजकुमार गोप,जनार्दन महतो, निर्मला और अन्य विद्यार्थी शामिल थे।
कॉलेज के चेयरमैन रामबचन जी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय पाठ्यक्रम और आउटरीच कार्यक्रम दोनों में ही अपने विद्यार्थियों को संलग्न करता है ताकि सभी समाज और देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।