उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक संपन्न
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का मिला निर्देश
जिले के पुस्तकालयों एवं एल्डर्स क्लब में विभिन्न कैटेगरी में पेंटिंग, वाद विवाद एवं कविता प्रतियोगिता के आयोजन प्रखंड स्तर में किया जा रहा हैं
संबंधित पदाधिकारी को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का मिला निर्देश
आज दिनांक 10.08.2022 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने हेतु समाहरणालय सभागार में जिले के संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान पूर्व में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार नियमित मास्क लगाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ किया जाय। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय समारोह के रूप में मनाने हेतु कहा साथ ही बताया कि इस वर्ष पूरा देश आजादी के 75 वें वर्षगांठ के रूप में मना रहा है। विभागीय निर्देश के आलोक में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत
प्रत्येक सरकारी भवन/अर्द्धसरकारी भवन कार्यालय पर दिनांक- 12.08.2022 से 15.08.2022 तक झण्डा फहराने के साथ ही राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी / कर्मचारी / मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों को दिनांक 13.08.2022 से 15.08.2022 की अवधि में अपने घर पर झण्डा लगाने हेतु निदेशित किया गया।
*जिले के सभी पुस्तकालयों एवं एल्डर्स क्लबों में भी सम्मानपूर्वक झंडोतोलन करने का निर्देश*
उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने प्रखण्ड अंतर्गत एल्डर्स कल्ब एवं सभी पुस्तकालय भवनों पर ससम्मान झण्डोत्तोलन कराना सुनिश्चित करेंगे।
*गांधी मैदान एवं नगर साफ सफाई को ससमय पूर्ण करने का निर्देश*
वहीं गांधी मैदान एवं नगर सफाई को लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को समाहरणालय परिसर (संपूर्ण) सहित शहर के सभी चौक-चौराहों, सभी प्रतिमा/ मूर्तियों की साफ-सफाई तथा रंगाई-पुताई की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ा को महापुरुषों की प्रतिमा/मूर्तियों पर माल्यार्पण हेतु पुष्पसज्जा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
*झंडोतोलन का समय किया गया निर्धारित*
1. गांधी मैदान :- 09:00 पूर्वाह्न
2. समाहरणालय :- 10:10 पूर्वाह्न
3. पुलिस अधीक्षक कार्यालय :- 10:15 पूर्वाह्न
4. जिला परिषद :- 10:25 पूर्वाह्न
5. उपायुक्त न्यायालय भवन :- 10:55 पूर्वाह्न
6. अनुमंडल कार्यालय :- 11:00 पूर्वाह्न
7. एसडीपीओ कार्यालय :- 11:05 पूर्वाह्न
8. साईबर थाना :- 11:10 पूर्वाह्न
9. वन प्रमंडल कार्यालय :- 11:20 पूर्वाह्न
*पैरेड का पूर्वाभ्यास में 13 प्लाटून होंगे शामिल, पूर्वाभ्यास आज से शुरू*
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक- 10.08.2022 से 13.08.2022 तक प्रत्येक दिन प्रातः 08:00 बजे पूर्वाहन से स्थानीय गाँधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पैरेड का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। जिसमे निर्णय किया गया कि पुलिस की नियमित जिला बल की दो प्लाटून ( महिला/पुरुष) आई०आर०बी०, झिलुवा का एक प्लाटून एवं होमगार्ड का दो-दो प्लाटून के अतिरिक्त संत एंथोनी स्कूल, जामताड़ा डी०ए० भी ० (एन०सी०सी०), जामताड़ा/ डी०एन०एकेडमी, जामताड़ा/ संत जोसेफ स्कूल, जामताड़ा एडवर्डस स्कूल, जामताड़ा/ कस्तूरबा बालिका विद्यालय, दुलाडीह केन्द्रीय विद्यालय, जामताड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय, जामताड़ा के एक-एक प्लाटून भी सम्मिलित रहेंगे।
जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा एवं परिचारी प्रवर, जामताड़ा पैरेड की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
*गांधी मैदान में आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था*
गांधी मैदान जामताड़ा में पुरुष एवं महिलाओं के बैठने के लिए वाटरप्रूफ शामियाना की व्यवस्था करने के साथ आगन्तुकों के बैठने के लिए आवश्यक मात्रा में कुर्सियों की भी व्यवस्था दो गज दूरी मापदण्ड का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
पूरे कार्यक्रम साउंड सिस्टम, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जामताड़ा को करने का निर्देश दिया गया तथा विशिष्ट अतिविशिष्ट अतिथियों के बैठने हेतु कुर्सियों को प्रोटोकॉल के अनुसार क्रमांकित करने का निर्देश दिया गया।
*मेडिकल व्यवस्था गांधी मैदान में करने का निर्देश, थर्मल स्कैनिंग के जरिए मिलेगा गांधी मैदान में प्रवेश*
सिविल सर्जन, जामताड़ा गाँधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों, महिलाओं एवं आम लोगों के लिए एम्बुलेंस, स्ट्रेचर एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सा दल (महिला चिकित्सक सहित) की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करायेंगे साथ ही मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान में प्रवेश से पूर्व सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
*स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को 15 अगस्त के दिन किया जायेगा सम्मानित*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
15 अगस्त के दिन अप० 02:30 बजे उपायुक्त, जामताड़ा एवं पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को उनके आवास में जाकर सम्मानित किया जायेगा।
*पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मिला निर्देश*
बैठक में पेंटिंग/ वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी 118 पुस्तकालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता में 10 वर्ष उम्र तक के प्रतिभागी के द्वारा पंचायत स्तर पर ही सभी प्रतियोगिता संपन्न करवाया जा रहा तथा पंचायत स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का पेंटिंग सामग्री को प्रखण्ड स्तर पर चयनित किया जा रहा हैं तथा प्रखण्ड स्तर पर तीन प्रतिभागी का चयन होगा तथा सभी प्रखण्डों से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का पेंटिंग सामग्री को जिला स्तर पर भेजी जायेगी। पुनः जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का पेंटिंग चयन कर प्रतिभागियों को को 15 अगस्त के दिन मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी 118 पुस्तकालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने जिसमे School going category तथा अन्य Open to all में
कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित करने का निदेश दिया गया, साथ ही जिले के Elders Club के सदस्यों के बीच कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा हैं एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले चयनित कविता जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया।
प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मुख्य समारोह के दिन पुरस्कृत किया जायेगा।
15 अगस्त के दिन जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक फैंसी क्रिकेट मैच का गांधी मैदान में आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर निदेशक डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।