उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में एसजीएसवाई सभागार में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत समीक्षा बैठक संपन्न
आज दिनांक 24.11.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का विस्तृत समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना हेतु सभी किसानों को इस योजना से जोड़ने एवं लाभ देने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक विमर्श के साथ किया गया।
*सुखाड़ से प्रभावित सभी किसानों के साथ भूमिहीन किसान (बटाई/लीज पर खेती करने वाले) को भी मिलेगा योजना का लाभ – उप विकास आयुक्त*
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत सुखाड़ से प्रभावित जिले के सभी किसानों को जो जीविकोपार्जन हेतु कृषि पर आश्रित हैं उन्हें इस योजना के तहत 3500 रुपए की राशि का लाभ दिया जाएगा। इसका लाभ भूमिहीन किसानों को भी मिलेगा जो बटाई या लीज पर खेती करते हैं। इसके लिए किसानों को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अद्यतन लगान रसीद, वंशावली (जनप्रतिनिधि द्वारा सत्यापित), खतियान/पर्चा, राशन कार्ड की स्व हस्ताक्षरित प्रति, स्व घोषणा पत्र संलग्न करना होगा। जिसमें कृषक मित्र, तकनीकी प्रबंधक, राजस्व उप निरीक्षक, जन सेवक के द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक के द्वारा राशि भुगतान की अनुशंसा अंचल अधिकारी को की जायेगी।
उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित एटीएम, बीटीएम, कृषक मित्र/जनसेवक सहित अन्य को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी किसानों को आच्छादित किया जाना है। इसके लिए सभी एटीएम बीटीएम एवं जनसेवक गांव गांव जाकर लोगों के बीच जागरूकता का प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक किसान आवेदन कर सकें।
वहीं बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने विशेष रूप से योजना को लेकर आवश्यक जानकारी दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार, अंचल अधिकारी, नाला श्रीमति सुनीता किस्कू, अंचल अधिकारी नारायणपुर श्री प्रदीप कुमार महतो, अंचल अधिकारी करमाटांड़ श्री गुलजार अंजुम, अंचल अधिकारी, फतेहपुर श्री पंकज कुमार, अंचल अधिकारी, कुंडहित, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, एटीएम, बीटीएम सहित कृषक मित्र सहित अन्य उपस्थित थे।