उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण का समीक्षात्मक बैठक संपन्न
अपने जिम्मेवारी का सही से निर्वहन करें अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – उपायुक्त
कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं शिथिलता बरतने को लेकर फतेहपुर प्रखंड में सभी महिला पर्यवेक्षिका को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
सभी सीडीपीओ प्रत्येक सप्ताह कार्यान्वित योजनाओं का अपने स्तर से समीक्षा करें – उपायुक्त
सभी पैरामीटर में एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति लाएं – उपायुक्त
आज दिनांक 22.02.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई सहित जिला पोषण टास्क फोर्स का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
फोकस होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है – उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पूरक पोषाहार योजना सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अपनी जिम्मेवारी का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि विभिन्न प्रखंडों में सभी पैरामीटर में स्थिति संतोषजनक नहीं है एवं इसमें फोकस होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह अपने स्तर से समीक्षा करें ताकि उसमें अपेक्षित प्रगति आ सके एवं वो चीजें सही हो। उन्होंने कहा कि समीक्षा के लिए तुलनात्मक विवरण बनाएं एवं उसी अनुरूप में कार्य करें। इसके लिए अपने कार्यालय के कर्मियों को मोबिलाइज करें ताकि वो बेहतर तरीके से कार्य कर सकें। रिव्यू करने से निश्चित ही प्रगति होगा। वहीं फतेहपुर प्रखंड के सभी महिला पर्यवेक्षिका को उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अपेक्षित प्रगति लाने का दिया निर्देश
समीक्षा क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कुल लक्ष्य 30042 के विरुद्ध 21507 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं एवं नारायणपुर, करमाटांड़ एवं नाला प्रखंड में ऑनलाइन आवेदन प्रतिशत अन्य प्रखंडों से कम पाए जाने पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों की समीक्षा की गई, जिसमें कुंडहित, फतेहपुर एवं करमाटांड़ में लाभुकों की प्रविष्टि कम रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई।
वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कुल लक्ष्य 197 के विरुद्ध 208 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 182 लाभुकों को लाभ दिया जा चुका है। इस योजना के तहत करमाटांड़ प्रखंड की उपलब्धि काफी कम रहने उपायुक्त ने इसकी पृच्छा करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में ऑनलाइन माध्यम से कुल 17278 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे 15658 आवेदन स्वीकृत हुए तथा 11876 लाभुकों का भुगतान किया गया है साथ ही 1006 लाभुकों को भुगतान हेतु पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किया गया। उपायुक्त द्वारा लंबित आवेदनों को लेकर पृच्छा की गई।
ग्राउंड लेवल पर लोगों में अवेयरनेस लाएं ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोगों को योजनाओं की उचित जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है। जिसके कारण लक्ष्य से पीछे हो जाते हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निष्ठापूर्वक सेवाभाव से कार्य करें।
योजनाओं में प्रगति लाने के लिए ग्राउंड लेवल पर गांवों एवं टोला मोहल्ला जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है साथ ही आंगनवाड़ी, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर विशेष रूप से योजनाओं की जानकारी दें ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।
वहीं बैठक में सेविका सहायिका के मानदेय के भुगतान की समीक्षा की गई जिसमे पाया गया कि माह दिसंबर 2022 तक मानदेय का भुगतान किया गया है। वहीं पूरक पोषाहार योजना में आवंटन प्राप्त हुआ है एवं भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं बैठक के दौरान इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित वीएचएसएनडी से संबंधित प्रतिवेदन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के वजन से संबंधित प्रतिवेदन, गृह भ्रमण सहित सेविका एवं सहायिका के रिक्ति की स्थिति की समीक्षा की एवं विभिन्न पैरामीटर में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बाल संरक्षण एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा में मिला जरूरी निर्देश
वहीं बाल संरक्षण इकाई के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत लोगों को दी जाने वाली पेंशन राशि आदि के भुगतान की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि समय पर पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
जिला पोषण टास्क फोर्स की भी हुई समीक्षा, अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का मिला निर्देश
वहीं उपायुक्त द्वारा जिला पोषण टास्क फोर्स की समीक्षा क्रम में पोषण संबंधित जिले अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों यथा रूटीन टीकाकरण, जननी सुरक्षा, मिशन परिवार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, चाइल्ड न्यूट्रीशन, सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन, आंगनवाड़ी एनरोलमेंट, मैटरनल न्यूट्रीशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनवाड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की बारी बारी से समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने तथा तत्संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड सह सीडीपीओ श्री अफजर हसनैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर सह सीडीपीओ श्री प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित सह सीडीपीओ श्री श्रीमान मरांडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अंजू पोद्दार, सीडब्ल्यूसी सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।