उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में पथ प्रमंडल/ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल/ पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर/जमशेदपुर, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर, मानगो एवं घाटशिला तथा अन्य संबंधित तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज पथ प्रमंडल/ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल/ पेजजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर/जमशेदपुर, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर, मानगो एवं घाटशिला तथा अन्य संबंधित तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में विभागवार क्रियान्वित योजनाओं एवं उनमें प्रगति से संबंधित समीक्षा की गई । उपायुक्त ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अंधा मोड़ तथा अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्र के सड़क किनारे उग आए झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए ताकि वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो । साथ ही जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामलों को सभी अंचल अधिकारी को सुपरवाइज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबंधित रैयतों को पहले नोटिस दें तथा गांव-गांव प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार करायें कि अमुक तारीख को रैयतों के मुआवजा भुगतान संबंधित कैम्प लगाकर डॉक्यूमेंट जमा लिया जाना है, कैम्प में आकर रैयत अपनी जमीन का कागज प्रस्तुत करें जिससे मुआवजा भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके । उपायुक्त ने कहा कि रैयतों के वंशावली संबंधी कागजात को आवेदन देने के एक सप्ताह के अंदर संबंधित अंचल कार्यालय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे । बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा राज्य संपोषित मद से निर्मित पथ निर्माण की समीक्षा की गई । उपायुक्त ने निदेशित किया कि अंडर मेटेंनस रोड का कार्य निर्धारित समयाविधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में ‘दिशा’ की बैठक में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल भवन में उठे विद्युतीकरण मामलों की समीक्षा की गई । विद्युत पोल अधिष्ठापन को लेकर कार्यापलक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मानगो ने बताया कि लगभग 42 पोल की आपूर्ति की गई है जिससे पटमदा क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया गया है । विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर एवं घाटशिला ने बताया कि पोल के लिए राज्य मुख्यालय से पत्राचार किया गया है, जल्द ही पोल की आपूर्ति होते ही विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाई जाएगी । पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में जिले में पेयजल आपूर्ति के योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक/ कनीय अभियंता एवं प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को NOLB एवं LOB का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला में जमा करने का निर्देश दिया गया । साथ ही ODF Plus Base Line Survey का कार्य 30.11.2011 तक सभी प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को पूरा करने का निर्देश दिया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जिला समन्वयक एसबीएम-जी तथा अन्य उपस्थित थे