जमशेदपुर के बर्मामाइंस मगदम छठ घाट मे दो दिवसीय अखंड अस्टजाप का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन यहाँ किया जा रहा है,
मानसून मे अच्छी बारिश एवं क्षेत्र के खुशहाली की कामना लिए यह आयोजन किया जा रहा है, श्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मगदम छठ घाट समिति द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है,
मंगलवार से शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान लगातार बुधवार तक चलेगा, आयोजन समिति ने कहा की आगामी दिनों मे यहाँ भव्य माँ तारा मंदिर का निर्माण होगा
जो 31 फिट की होगी और झारखण्ड राज्य का सबसे बड़ा तारा मंदिर होगा.