घोड़ाबांधा के चेन छिनतई मामले में दो आरोपी गिरफ़्तार
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खरंगाझार बाजार क्षेत्र मे विगत 20 जून को हुए छीनतई मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
बता दें की खरंगाझार बाजार से घोड़ाबाँधा अपने घर के लिए जा रही स्कूटी सवार एक महिला से दो बाईक सवार अपराधियों ने दो तोले के चैन की छीनतई कर ली,
मामले के अनुसन्धान के क्रम मे पुलिस ने बिरसानगर निवासी रोहित कुमार मुर्मू को गिरफ़्तार किया, और उसी के निशानदेही पर एस. एल. ज्वेलर के मालिक विकास कुमार की भी गिरफ़्तारी की, विकास कुमार ने ही चैन को 83 हजार रूपए मे ख़रीदा था,
दोनों ही आरोपियों पर पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज है, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.