लायंस क्लब भारत के सदस्यों ने बाड़ाबाकी के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में लगाया फलदार पेड़
प्रशासन द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाना तुगलकी फरमान :भरत सिंह
जमशेदपुर 10 जून – राज्य सरकार के निर्देशानुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा शहर के बाजारों के दुकानों के किराया में 800 गुना की वृद्धि करने की बात की गई है, जिसका विरोध करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा शहर के बाजारों के दुकानों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है जो इन दुकानदारों के हित में नहीं है! विगत वर्षों में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में इन दुकानों को निरंतर बंद रखना पड़ा था! जिससे दुकान मालिकों के आय का साधन रुक गया था और दुकान मालिकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था! अब स्थिति सामान्य होने पर जब दुकानें खुल रही है तो प्रशासन द्वारा दुकानों का किराया 800 गुना बढ़ाने की बात कही गई है! इसलिए हम जिला प्रशासन के इस फैसले का पूरी तरह विरोध करते हैं और यह मांग करते हैं कि इन दुकानों का किराया बढ़ाने के फैसले को प्रशासन वापस ले अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा!
लायंस क्लब भारत के सदस्यों ने बाड़ाबाकी के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में लगाया फलदार पेड़
जमशेदपुर 11 जून – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष सह भरत सिंह फैंस क्लब के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत और भरत सिंह फैन क्लब के सदस्यों द्वारा बड़ाबाकी के ग्रामीण क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए फलदार पेड़ लगाया गया! इस दौरान लायन करण गोराई ने बच्चों को पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण से अवगत कराते हुए कहा कि मानव द्वारा विकास के नाम पर पर्यावरण को निरंतर दूषित किया जा रहा है! कारखानों से निकलने वाली जहरीली गैसों को वायुमंडल में यूं ही छोड़ दिया जा रहा है, जिससे वायुमंडल लगातार जहरीली होती जा रही है, जिसका दुष्परिणाम यह निकला है कि बहुत सारे लोगों में इन दिनों सांस की समस्या देखने को मिल रही है! इसलिए अब यह अति आवश्यक हो गया है कि हम अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसे विकसित करें ताकि हमारा वायुमंडल स्वस्थ हो सके! इस दौरान क्लब के सदस्यों में लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन करण गोराई, राहुल सिंह, शिवा गोराई, जितेंद्र कुमार, अविनाश शर्मा, नकुल गोराई, बबलू गोराई, मनोज पांडे, संतोष झा, संजय तंतुवाई, किंग सलोमन प्रधान, दीपक कुमार, सुधीर राय, सुजीत कुमार, महावीर गोराई आदि उपस्थित थे!