जामताड़ा:शुक्रवार को जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित कुंडहित बीडीओ सह सीडीपीओ श्रीमान मरांडी ने दो जरूरतमंद विकलांग धेनुकडीह के विपेन सोरेन और बागडेहरी के जीवन टुडू को ट्राई साइकिल दिया|मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि ट्राईसाईकिल मिल जाने से ऐसे में बहुत हद तक आने-जाने में मुश्किलों से निजात मिलेगा|कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोईकोईत भी जरूरतमंद विकलांग ट्राईसाईकिल से वंचित न रह जाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है|मौके पर सीपीआई के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया भी मौजूद थे|