बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अम्बेडकर चौक में श्रद्धांजलि सभा, संविधान संरक्षण का लिया गया संकल्प
देश के महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज शहर के अम्बेडकर चौक पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम जनता से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने न केवल बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी, बल्कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से भी एक प्रतिनिधिमंडल अम्बेडकर चौक पहुंचा और उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
पार्टी के जिला सचिव अंबुज ठाकुर ने इस मौके पर कहा, “बाबा साहेब ने जिस संविधान की रचना की, वह देश की आत्मा है। आज के समय में जब संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर इसका विरोध करें और संविधान की रक्षा करें। आज की यह जयंती केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि संविधान बचाने का संकल्प लेने का दिन है।”
सभा में मौजूद लोगों ने बाबा साहेब के सामाजिक न्याय, समानता और समावेशी विकास के विचारों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का समापन संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ और ‘जय भीम’ के नारों के साथ