राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा
बेगूसराय :मारवाड़ी युवा मंच बेगूसराय शाखा द्वारा बुधवार को
अग्रेषण मातृ सेवा सदन के पास वृक्षारोपण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच बेगूसराय शाखा ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए अपील की अध्यक्ष चेतन हिसारिया ने बताया कि पौधा करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि अभी के समय में शहरीकरण के कारण हरे भरे वृक्षों की कटाई काफी तेजी से की जा रही है और आने वाले समय में जिस तरह से वृक्षों की कटाई हो रही है,एक भी पेड़ नहीं बचेगा और पर्यावरण का नामो निशान मिट जाएगा। अगर पेड़ ही नहीं होंगे तो हम मनुष्य भी इस पृथ्वी पर नहीं रह पाएंगे। इसलिए पौधा लगाया गया एवं लोगों से भी पौधा लगाने का अपील की ताकि आने वाले समय में पृथ्वी पर हरियाली बना रहे।सचिव गौरव भारद्वाज ने बताया कि इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से हानिकारक गैस निकलता है, जो कि हवा को भी प्रदूषित कर रहा है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए ताकि आने वाले वर्षों में यही पौधे बड़े होकर पेड़ बनेंगे एवं यही पेड़ प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में अहम योगदान निभाएंगे।मीडिया प्रभारी अंकित गोयनका ने बताया कि वर्तमान समय में दुनिया कई समस्याओं से जूझ रही है। इनमें से ज्यादातर समस्याएं हम मानवों द्वारा खुद बनाई गई है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना हम सब पर आज कितना भारी पड़ रहा है यह हम सब देख रहे हैं। शहरीकरण, विकास और आधुनिकता के नाम पर जंगल, वृक्ष, पौधे सब का दोहन लगातार हो रहा हैं।कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष चेतन हिसारिया , सचिव गौरव कुमार भारद्वाज , उपाध्यक्ष रवि रुंगटा , कोषाध्यक्ष अंकित मेगोटिया, मीडिया प्रभारी अंकित गोयनका , नारायण मस्करा, राहुल तुलसियाँ , गौरव हिसारिया ,आयुष अग्रवाल , हर्ष रूंगटा आदि सदस्य उपस्थित थे।