बिहार के रोहतास में दुखद हादसा: छह लोग जिंदा जले, आग से नहीं निकल सके महिलाएं-बच्चे
बिहार के रोहतास के एक घर में भीषण आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. वहीं एक सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
हालांकि, रोहतास प्रशासन ने अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि नहीं की है. घटना कछवां थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की है. लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान घर में अचानक आग लगी गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इतना ही नहीं पूरा घर भी जलकर राख हो गया.
इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाडिय़ों के जरिए आग पर काबू पाया गया. पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. मरने वालों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री, एक पुत्र मोहन कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल हैं.