आज टाटामोटर्स में 10.5 बोनस समझोता बहुत हुआ ऐतिहासिक :अमित सिंह
भाजयुमो के जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि महामंत्री आरके सिंह जी गुरमीत सिंह तोते जी को बधाई देता हूं इतनी विषम परिस्थितियों में जहां कंपनी ब्लॉक क्लोजर ले रही है उसमें 281 बाईसिक्स को स्थायीकरण कराना एक ऐतिहासिक है क्योंकि मैं भी एक बाई सिक्स हु मैं इसको अच्छी तरह से जानता हु इस मंदी में स्थाई करन कराके पूरे भारतवर्ष में एक लोहा बनवाने का काम किए इसके लिए मैं उन्हें और टाटामोटर्स के प्रबंधन को बधाई देता हूं