नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक अपने पास रखे दो हजार के नोटों को बैंक में जमा नहीं किया है तो आपके पास ये आखिरी मौका है कि आप उसे बैंक में जमा करा दें। दो हजार के नोट बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। इसके बाद ये नोट महज एक कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक भी डेडलाइन आगे बढ़ाने की प्लानिंग में नहीं दिख रहा है
इससे पहले आरबीआई ने 2000 के नोट बदलने के लिए 7 दिनों का समय बढ़ा दिया था, जिसके बाद ये तारीख बढ़कर 7 अक्टूबर हो गई थी।
बता दें कि 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे। वहीं मई 2023 में RBI ने इन 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस दौरान लोगों को इन नोटों को बैंक में जमा करने या फिर उन्हें बदलवाने के लिए कहा था, जिसके लिए लोगों को 4 महीने से ज्यादा का समय दिया गया। इसके लिए लास्ट डेट 30 सितंबर तय की गई थी।
ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि 7 अक्टूबर के बाद 2 हजार के नोट का क्या होगा’ तो आपको बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई ने इसको लेकर बताया है कि नोट बदलवाने की आखिरी तारीख के बाद लोग बैंक में 2000 रुपये के नोट जमा नहीं कर पाएंगे और न ही उन्हें बैंक से बदल सकते हैं। 2 हजार रुपये के नोट को बदलवाने के लिए लोगों को आरबीआई के पास जाना होगा। साथ ही इस दौरान ये स्पष्टीकरण भी देना होगा कि उसने निर्धारित तारीख तक इन नोट को क्यों नहीं बदलवाए’
RBI के गवर्नर शक्तिकांत ने कहा कि हमने अब तक हमें 96 प्रतिशत से ज्यादा 3.32 लाख करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नोट वापस मिल गए हैं। अभी भी 12,000 करोड़ रुपए के नोट शेष बचे हैं। 2,000 के नोटों में 87 प्रतिशत बैंक जमा के रूप में बैंकों में वापस आए हैं। बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के 2000 के नोट चलन में हैं, जिनका आना अभी बाकी है।