झारखण्ड के राजनीति के लिए आज अहम् दिन…..
रांची आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे सहित कई आला अधिकारी पहुंचे सीएम आवास के आस पास का जायजा लेने
सीएम आवास पहुंचे झामुमो विधायक नलिन सोरेन, सीएम आवास पर मंत्री और विधायकों का जमावड़ा. मंत्री जोबा मांझी, सांसद महुआ माजी पहुंची सीएम आवास. ईडी पूछताछ के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बलों की है तैनाती. दीपक बिरुवा पहुंचे सीएम आवास.
लालू तेजस्वी के तर्ज पर हेमंत सोरेन से होगी पूछताछ ED के अधिकारी सीएम आवास झारखंड पहुंच चुके हैं। तीन गाड़ी में 11 अधिकारी पहुंचे हैं उनकी आईडी जांच करके सीएम आवास प्रवेश करने दी गई है|
दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल रात बैठक में विधायकों से दो सादे कागजों पर हस्ताक्षर लिए गए हैं किसी अनहोनी की सूचना आते ही कल्पना सोरेन या चंपई सोरेन हो सकते हैं मुख्यमंत्री सत्ता पक्ष के तीन विधायक को छोड़कर सभी विधायक एकजुट नजर आ रहे हैं
मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED के अधिकारी 7- 8 घंटे तक पूछताछ कर सकती है मुख्यमंत्री आवास के समक्ष चाक- चौबंद पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है झामुमो के केंद्रीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की निगाहें मुख्यमंत्री आवास की तरफ लगी है अभी तक सस्पेंस बरकरार है की विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री कौन होगा
झामुमो से मिल रही जानकारी की खबर माने तो सीता सोरेन वह बसंत सोरेन कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री मानने से इनकार कर रहे हैं एक बार फिर भाजपा की नजर इस पर होगी ऐसा राजनीतिक पंडितों का कहना है