किसानों को केसीसी योजना से आच्छादित करने हेतु जिले के सभी छः प्रखंडों में 23 जून को लगेगा कैंप
निजाम खान
जामताड़ा: उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार जिले के वैसे वंचित किसानों (पीएम किसान एवं अन्य बिरसा किसान) के लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करने हेतु 23 जून को सभी प्रखंड मुख्यालयों में केसीसी वितरण हेतु प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मेगा कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए सभी संबंधित कार्यालय के कर्मियों/पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर व्यापक प्रचार प्रसार करवाने तथा केसीसी से वंचित किसानों का फॉर्म भरवाकर संबंधित बैंकों के माध्यम से केसीसी की स्वीकृति एवं वितरण करवाने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) कैंप का उद्देश्य पीएम किसान योजना एवं बिरसा किसान योजना से वंचित किसानों को केसीसी से जोड़ना है।