राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती को तीन दिवसीय युवा उत्सव के रूप में 11 से 13 जनवरी तक मनाया गया। इसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 346 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
भाषण प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट सेक्शन से प्रिया अधिकारी को प्रथम तथा अनामिका भकत को द्वितीय स्थान मिला। वहीं स्नातक कक्षा की अनुष्का दता प्रथम, उत्पल प्रधान को द्वितीय तथा रंजीत हेंब्रम को तृतीय स्थान मिला। इसके निर्णायक मंडल में डॉ संदीप चंद्र, डॉ एस पी सिंह, डॉ कुमार विशाल एवं डॉ कन्हाई बारीक शामिल थे।
निबंध प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट से रिद्धि रानी प्रथम, मनीष सोरेन द्वितीय एवं इंदुमती दलाई को तृतीय स्थान मिला, जबकि यूजी-पीजी कक्षा से अर्चना हांसदा प्रथम, रोहित कर्मकार द्वितीय तथा नीतू राउत को तृतीय स्थान मिला। इसके निर्णायक मंडल में डॉ डी सी राम, प्रो इंदल पासवान एवं प्रो महेश्वर प्रमाणिक शामिल थे।
चित्रांकन प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट शाखा की प्रतिमा हंसदा प्रथम, जयदीप अधिकारी द्वितीय एवं नओमी चौधरी को तृतीय स्थान मिला। जबकि यूजी-पीजी कक्षा से सजल कुमार सीट प्रथम, वास्ता बेसरा द्वितीय एवं अनुष्का दत्ता को तृतीय स्थान मिला। इसके निर्णायक मंडल में डॉ पी के गुप्ता, डेजी सेवा एवं मल्लिका शर्मा शामिल थी।
तीन दिवसीय इस युवा उत्सव के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन को आम लोगों तक पहुंचाया गया। इसके साथ घाटशिला कॉलेज के छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को भी जानने तथा उससे आगे लाने का अवसर मिला। प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी कहा कि सभी विजेताओं को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। समापन समारोह में काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।