बाग़ुनहातू मैदान में तीन दिवसीय बाल मेला का आयोजन
राष्ट्र संवाद । जमशेदपुर
एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉकर ग्रुप में मिलकर बाग़ुनहातू मैदान में तीन दिवसीय बाल मेला के आयोजन किया गया था। जिसका समापन हो गया । जितेंद्र बच्चे मेले में तीन 300 बच्चों ने भाग लिया। इस मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खेलों का आयोजन किया गयाथा। चित्रांकन प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, तथा अन्य कई प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अलग-अलग पुरस्कार रखे गए थे। चॉकलेट और मिठाइयां भी थी। विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मेले के अध्यक्ष अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह मेल लगातार 5 साल से होता आ रहा है। हम प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन करते हैं। इस वर्ष मेले में लगातार तीन दिन तक विभिन्न प्रकार के चिकित्सा जांच सिविल भी लगाया गया था। जहां बड़े बुढो का और बच्चों का सभी प्रकार की जांच की गई जैसे बच्चों के दांतों की जांच करना। बुजुर्गों के लिए बीपी और शुगर की जांच करना। आंखों की जांच करना। अलग-अलग चिकित्सकों द्वारा बच्चों और बड़ों की अलग-अलग प्रकार से जांच की व्यवस्था की गई थी।