“मानगो को सुंदर, बेहतर और जाममुक्त बनाने के प्रयासों में ये महत्वपूर्ण कड़ी हैं, आज से मानगो गोलचक्कर में बना वर्टिकल गार्डेन जनता को समर्पित”
गांधी जयंती के अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो नगर निगम को बड़ी सौगात मिली है. जहां मानगो चौक के सौंदर्यीकरण का मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने विधिवत उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित किया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा वे लगातार मानगो को जाम मुक्त और स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता की मांग पर मानगो नगर निगम की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास चल रहा है. इसी के तहत यहां वर्टिकल पार्क का निर्माण कराया गया है. अतः यह भी एक प्रयास है, जो जनता को समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से निगम प्रशासन को सहयोग की अपील की और मानगो को स्वच्छ निगम बनाने में एकजुट होकर पहल करने की अपील की.इस दौरान मनोज झा,ईश्वर सिंह,अजय मिश्रा, संजय शर्मा,अरविंद रजक,पवन बिहारी ओझा,माजिद अख्तर,कैलाश रजक,संजय तिवारी ,अमित कुमार, पप्पू सिंह उजन, अख्तर, जीतू सिंह परमार ,अमित पांडे, चंदन, किन्तु यादव, जयंत उपस्थित थे