मेहनत का कोई शार्टकट नहीं होता: मंत्री बन्ना गुप्ता
*मानगो वर्कर्स कॉलेज के सम्मान सह वार्षिक समारोह में पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, बच्चों को किया पुरस्कृत*
मानगो वर्कर्स कॉलेज के सम्मान सह वार्षिक समारोह में शिरकत करने मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे, इस अवसर पर आदिवासी परंपरा के अंतर्गत नृत्य और ढ़ोल नगाड़ो के साथ उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गीत प्रज्वलित कर किया गया, कॉलेज की छात्राओं के समूह ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया, इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया और भाषण भी दिया।
इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि शिक्षा का बहुत महत्व है, शिक्षा ही हमारे जीवन की बुनियाद है, हमें पढ़ाई के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना चाहिए, बिना किसी भेदभाव के साथ समाज में एक अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
*बन्ना गुप्ता एवं मंगल कालिंदी ने किया जुगसलाई आरओबी का निरीक्षण*
*जुगसलाई की जनता के सुझावों और समस्याओं को सुना*
*त्वरित निष्पादन करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश*
शनिवार, 3 दिसंबर. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई आरओबी के कार्य प्रगति का निरक्षण किया. वे जुगसलाई तरफ से आरओबी पर चढ़कर थाना तरफ उतरे और उसके बाद जनता से संवाद किया. स्थानीय जनता ने दोनों जनप्रतिनिधियों को कई सुझाव दिये. आरओबी पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के संबंध में बन्ना गुप्ता ने स्थल से ही दूरभाष पर उपायुक्त से बात की एवं आग्रह किया की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से लाइट लगवा दें. मो. इम्तियाज के आग्रह पर राखड़ मैदान के विकल्प के रुप में खेल के एक मैदान एवं पार्क के निर्माण हेतु रेलवे एवं जुस्को को आग्रह किया जाएगा. जुगसलाई की तरफ पार्किंग एवं टेंपो स्टैंड विकसीत करने हेतु जुगसलाई नगर परिषद् प्रस्ताव तैयार करे. पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि आरओबी के दोनों ओर की दीवार पर ऊंची जाली लगाई जाए. साथ ही दोनों प्रवेश में सड़क से चढ़ते उतरते समय गोलचक्कर अथवा जो आवश्यक डिवाइडर की व्यवस्था हो वह की जाए. जुगसलाई थाना को निर्देश दिया गया कि जो भूमि खाली हुई है पुनः उसका अतिक्रमण ना हो इस बिंदु का ध्यान रखे. साथ ही उपायुक्त से आग्रह किया गया कि विस्थापितों के पुनर्वास के लिये सीएसआर फंड से योजना बनाएं. ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया गया कि जुगसलाई तरफ एक कैंप के निर्माण का विकल्प तलाशे. साथ ही अग्निशामक विभाग से आरओबी के नीचे अथवा खाली भूमि पर गाड़ियां खड़ी करने का निर्णय लिया जाए. विस्थापितों के लिये जो घर बनाए गए हैं उनके लिये डीप बोरिंग और बिजली की व्यवस्था कराने की बात भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही. मंत्री के निरीक्षण के दौरान गोविंद दोदराजका, कमल किशोर अग्रवाल, वीणा खीरवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, उमेश खीरवाल, मो जमील, मो. जाहिद, मो. इम्तियाज, मो इमरान, लिपु शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, पंकज अग्रवाल, पीयूष गोयल, गिरधारी लाल शर्मा, नरेश खीरवाल, सुशीला खीरवाल, अनिल सिंह, बबलू हल्दिया, अरुण अग्रवाल, आनंद दोदराजका, आदर्श दोदराजका, राजेश मेंगोतिया लड्डू, मुकेश मित्तल, लोचन मेंगोतिया, शंकर लाल मित्तल, संदीप मुरारका सहित भारी संख्या में जुगसलाई की जनता उपस्थित रही. साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी भी स्थल पर उपस्थित थे.