टेल्को के महानंद बस्ती में स्वास्थ्य केंद्र अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली – पानी नहीं, मरीज परेशान
जमशेदपुर. महानंद बस्ती में स्वास्थ्य चिकित्सा कल्याण विभाग द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली व पानी की सुविधा नहीं है।
जिससे वहां जो मरीज इलाज करवाने जाते हैं उन्हें बहुत असुविधा होती है। इससे यहां मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वही स्थानीय निवासी मुन्ना देवी ने बताया की सरकार व प्रशासन ने लोगों की जरूरत को देखते हुए काफी पैसे खर्च कर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो कर दिया लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र में आज तक बिजली , पानी की कोई सुविधा नहीं हो पाई।
वहां उपस्थित डॉ रेशमा कुमारी ने बताया की इस विषय में स्वास्थ्य विभाग को संज्ञान लेना चाहिए की इस स्वास्थ्य केंद्र मैं बिजली पानी की सुविधा नहीं है, सुविधा नहीं होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हालात यह है की यहां मरीज ही नहीं कर्मचारी भी बिजली , पानी की समस्या से परेशान है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है की महानंद बस्ती के स्वास्थ्य केंद्र में बिजली व पानी की सुविधा का प्रबंध किया जाए ताकि लोग सुविधाओं के बाद स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पूर्ण रूप से मिल सके।