टाटा स्टील के कर्मी शशि भूषण पिंगुआ के घर चोरी
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको रोड नम्बर- 2 L4- 32 निवासी टाटा स्टील के कर्मी शशि भूषण पिंगुआ के घर चोरी को घटना हुई है. बताया जा रहा है कि शशि भूषण पिंगुआ टाटा स्टील कोक प्लांट के कमिटी मेंबर है और परिवार सहित पूरी गए हुए हैं. इधर सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के बाहर का ताला टूटा हुआ देखा,
अंदर घुस कर देखा तो घर में सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ है. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस के साथ शशिभूषण पिंगुआ को दी.
फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शशि भूषण के मित्र भी मौके पर पहुंच गए हैं. चोरी कितने की हुई है इसकी जानकारी शशि भूषण के लौटने के बाद ही लग सकेगी.