जामताड़ा: बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दामाधारा गांव में मुख्य चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ था|जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था| बता दे चापाकल पर सैकड़ों परिवार निर्भर है|मालूम हो कि चापाकल गांव का मुख्य चापाकल है|इसी चापाकल के भरोसे स्नान करना ,बर्तन धोना ,पशुओं को पानी पिलाना व पेयजल के लिए पानी लेना मुख्य रूप से निर्भर है|चापाकल खराब हो जाने से ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर दिए पेयजल के लिए पानी लाना पड़ता था| ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था|ग्रामिणों ने इस बात की जानकारी जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी को दिया| मामले को संज्ञान में लेते हुए जिप सदस्य सुभद्रा बावरी ने विभाग से मिस्त्री बुलाकर चापाकल की मरम्मत कराई| साथ ही सुभद्रा बावरी ने कहा कि चापाकल का हैंडल काम नहीं कर रहा था |दूसरे रिजेक्ट चापाकल का हैंडल ले जाकर उसी चापाकल पर फिट करवाया गया |इसके बाद चापाकल की मरम्मत सुनिश्चित हो सकी| मौके पर अजीत घोष, परिमल घोष, ततन घोष, रवि लाल घोष, विश्वजीत माजी, मुकुल माजी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि जिला परिषद सदस्य द्वारा चापाकल मरम्मत होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है |अब लोगों को समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा |इसके लिए ग्रामीण जिला परिषद सदस्य का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करता है