डीएमओ ने औचक निरीक्षण कर 18 क्विंटल कोयला किया जब्त।
संतोष कुमार , नाला।
डीएमओ दिलीप कुमार ने नाला थाना क्षेत्र से अवैध रूप से ले जा रहे 18 क्विंटल कोयला को जब्त किया। जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं नाला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश उरांव के संयुक्त छापेमारी में यह कोयला पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार नाला थाना क्षेत्र के देवलकुंडा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास अगले सुबह करीब 7:30 बजे साइकिल से कोयला उतारते देखा गया , फलस्वरूप जैसे ही पदाधिकारी एवं पुलिस बल उक्त स्थान पर पहुंचा तो घटनास्थल से कोयला कारोबारी कोयला छोड़ सामने स्थित झाड़ी की ओर भागने में सफल रहा ।
ज्ञात हो कि 4 साइकिल में लगभग 8 से 10 क्विंटल कोयला अवैध रूप से साइकिल चालक बेचने के उद्देश्य से यह कोयला ले जा रहा था। वही डीएमओ के द्वारा भालजुड़िया –डीवीसी पाड़ा–कास्ता के बीच साइकिल से कोयला लादकर ले जाते देखा गया, फलस्वरूप वहीं पर साइकिल समेत लगभग 8 क्विंटल कोयला को भी जप्त कर लिया गया। परंतु कोयला कारोबारी साइकिल एवं कोयला को छोड़कर भागने में सफल रहा। जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार के लिखित आवेदन पर नाला थाना के कांड संख्या 19/23 अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ दर्ज किया गया। नाला थाना में जब्द किया गया कोयला एवं साइकिल को सुरक्षित रखा गया है। मालूम हो कि नाला थाना क्षेत्र में स्थित कास्ता , पलास्थली, सुल्तानपुर आदि क्षेत्र ईसीएल के बंद खदान क्षेत्र में कोयले का अवैध तरीके से उत्खनन एवं परिवहन का लुका छुपी खेल चलता ही रहता है। क्षेत्र अंतर्गत विषय चर्चा में है कि बैलगाड़ी तथा मोटरसाइकिल से भी कोयला का वाहन किया जाता है जिससे राजस्व का भारी नुकसान होता है।
वन विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी संघन जांच एवं कुंआनुमा खदान खदान को बार-बार मिट्टी से ढक दिया जाता है परंतु पेशेवर कोयला तस्कर खदान को छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है । यही कारण है कि मौका मिलते ही कोयला कारोबारियों के द्वारा अवैध उत्खनन एवं ढूलाई का कार्य को अपने तरीके से अंजाम दे दिया जाता है। साइकिल से ढूलाई करने वाले कोयला कारोबारी पर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट हुआ है , यह बहुत ही अच्छी पहल है जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकती है।