नाला बीआरसी में एफ एल एन 03 की तृतीय दिवस के प्रशिक्षण का समापन हुआ।
संतोष कुमार, नाला ।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी के देखरेख में नाला बीआरसी मे एफएलएन 03 के तृतीय दिवस की प्रशिक्षण का कार्यक्रम समापन हुआ। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षक हस्त पुस्तिका पर चर्चा एवं भाषा व लेसन प्लान पर कार्य तथा प्रस्तुतीकरण एवं इसके अतिरिक्त सिंग,डांस कोड मिक्सिंग, सर्किल टाइम,साउंड ऑफ अल्फाबेट, ड्रिंक, ईट, एक्शन वर्ड, वर्क,
जंप आदि गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक सोमनाथ तिवारी, तरुण कुमार गण, ओम प्रकाश प्रसाद ,रविकांत शर्मा एवं उपस्थित अन्य शिक्षकों के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर सुपल पंडित , तापस कुमार गोप , रायधानी मंडल , देवीलाल किस्कू , विश्वनाथ मंडल , रेखा रानी पाउरिया , अनूप कुमार सिंह , सावित्री मंडल , गोपीनाथ राणा , संजय कुमार झा , कविता महतो , बामापद मंडल , भोला प्रसाद
यादव , बेनी प्रसाद गोराई , बबीता कोड़ा , विश्वजीत गण , जयंती हसदा , जितेन चंद्र पाल , बंदना मन्ना , पद्मावती हसदा , विकास मंडल , रविंद्र कुमार माजी , तपस कुमार गोप , महावीर मरांडी , सुकू सोरेन एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी ।