समस्तीपुर,बिहार: जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित मोरवारा में एसएच88मार्ग पर स्कॉर्पियो एक्सीडेंट में3लोगो की मौत औऱ 8लोगो को घायल होने पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर गठित जिला टीम के द्वारा जांच पड़ताल व निरीक्षण किया गया है ।इसके अलावे थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने इस जगह के अलावे हजारी पेट्रोल पंप ,माहें से थाना जानेवाली सड़क डायभरशन सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग बाईपास के निकट डायभारशन सालेlपुर पूर्व मुखिया लखन साहू के डेरा के सामने बलहा मुसहरी ,पीपरा चौक एवं शुम्भा ड्योढ़ी के अलावे अन्य कई जगह में रोड सेफ्टी के संदर्भ में उक्त जांच टीम को जांच करवाकर अवगत करवाने का काम किये है चुकी उक्त स्पोर्ट पर कई बार बराबर दुर्घटना हुआ करता।बताया गया कि रोड सेफ्टी को लेकर क्रॉस बेरियर रबर,गांव टर्निंग पर बोर्ड लगाने, ब्रेकर लगाने डायभरशन को अच्छे ढंग से बनाने ताकि किसी प्रकार के सड़क हादसा नही हो सके।की समीक्षा किया गया है।मौके पर टीम लीडर हुकुम सिंह पमार टेक्नीशियन मैनेजर मयंक राज,सड़क निर्माण कम्पनी के अधिकारी मुकेश कुमार एमभीआई एस एस त्रिपाठी समस्तीपुर के डीसीएलआर एवं थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल उपस्थित थे