अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र लागू कराए राज्य सरकार : राजेश शुक्ल
राज्य के जिला ,अनुमंडल न्यायालयों
आधारभूत संरचना का घोर अभाव
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि झारखंड में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करना अत्यंत आवश्यक है ताकि अधिवक्ता निर्भीकता से अपने दायित्व निभा सके। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इसे लागू किया जा चुका है।
श्री शुक्ल आज चाईबासा जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड में जिला और अनुमंडल न्यायालयो में आधारभूत संरचना का घोर अभाव है। इस भीषण गर्मी में अधिवक्ता अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। कई जिला और अनुमंडल न्यायालयों में बिजली के काटने से भीषण गर्मी में भी अपने कर्तव्य का पालन अधिवक्ता कर रहे है। कई जिला और अनुमंडल में शुद्ध पीने के पानी का भी अभाव है। झारखंड सरकार को राज्य में अधिवक्ता कल्याण की योजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान अन्य राज्यों की तरह देना चाहिए।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा है कि राज्य सरकार को झारखंड में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए पूर्व की घोषणा को बिना बिलम्ब के लागू करना चाहिए। क्योकि घोषणाएं अपेक्षाओं को उड़ान देती है और उनका उल्लंघन उतनी ही गहरी प्रतिक्रिया पैदा करता है।
श्री शुक्ल के आज चाईबासा जिला बार एसोसिएशन पहुँचने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया। झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो, जिला बार एसोसिएशन के सचिव आशीष सिन्हा, उपाध्यक्ष कैसर परवेज सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल का भव्य अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ,झारखण्ड के अधिवक्ताओं के गौरव है जिन्होंने झारखण्ड में अधिवक्ताओं के हितों के लिए बराबर कार्य किया। श्री शुक्ल वास्तव में झारखंड में अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के प्रणेता है। उन पर झारखंड के अधिवक्ता गर्व करते है। उन्हें देश के आठ राज्यों में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि श्री शुक्ल को देश के आठ राज्यों में वहा की राज्य बार कौंसिल ने अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया है। इससे झारखंड भी गौरवान्वित और महिमामंडित हुआ है।
झारखंड के अधिवक्ताओं को श्री शुक्ल पर गर्व है।
श्री प्रसाद ने कहा कि श्री शुक्ल ने राज्य के अधिवक्ताओं को हर कठिनाई और परेशानी में बढ़ चढ़ कर मदद किया है तथा सहज ही सभी के लिए सुलभ रहते है। झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन के रूप तथा वाईस चेयरमैन के रूप में दो दो बार शानदार इतिहास बनाया है।
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री कैसर परवेज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि श्री शुक्ल ने सदैव युवा अधिवक्ताओं को भी प्रोत्साहित किया है उनके हितों पर ध्यान दिया है झारखंड एक मात्र ऐसा राज्य है जहाँ अधिवक्ताओं को पेंशन मिलता है। उस योजना के चेयरमैन झारखंड में श्री शुक्ल ही है।
इस अवसर पर श्री शुक्ल को पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के तरफ से सम्मानित किया गया।