गुरु अर्जन देव जी के शहीद दिहाड़े को समर्पित 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब पाठ के 32 वे दिन संगत ने किया पाठ
जमशेदपुर. जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा में पांचवें पातशाही धन-धन साहब श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दहाड़े को समर्पित 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब पाठ का आज 32वां दिन इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में सामूहिक रूप से सुखमनी साहिब का पाठ रोजाना
सुबह 7:00 बजे से किया और पाठ की समाप्ति 7 जून को होगी और गुरु अटूट लंगर वितरण किया जायेगा। वहीं इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष सरदार पापिंदर सिंह ने बताया की श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दोनों के तहत आगामी 8 जून को समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में आरंभ होंगे
अखंड पाठ साहब और 10 जून को इसकी समाप्ति उपरांत कीर्तन दरबार सजाया जाएगा तथा चना प्रसाद और ठंडा शरबत वितरण किया जाएगा।
और उन्होंने बताया की 10 जून को गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित जगह-जगह पर छबील लगाई जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित जितेंद्र सिंह, करनदीप सिंह, गुरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह।