रेलवे प्रशासन ने रेलवे की जमीन पर बसे घरों पर बुलडोजर चलवाकर करवाया अतिक्रमण मुक्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आदित्यपुर: मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत शर्मा बस्ती में रेलवे प्रशासन ने रेलवे की जमीन पर बसे 70 घरों पर बुलडोजर चलवाकर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.
अब यहां रेलवे यहां विस्तारीकरण का कार्य आरंभ करेगा. बता दें कि रेलवे द्वारा बस्ती के 70 घरों को चिन्हित किया गया था. रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से उन घरों को जमींदोज किया गया. इन बस्ती वासियों को एक सप्ताह पूर्व नोटिस दिया गया था. अतिक्रमण के कारण यहां रेल प्रशासन को लाइन विस्तारीकरण में अड़चन आ रही थी.
यही वजह है कि रेलवे ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के लिए रेल प्रशासन आरपीएफ और जिला बल के साथ सभी आवश्यक तैयारियां करके पहुंची थी.
रेल प्रशासन के अनुसार अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर ट्रैक रिलेयिंग ट्रेन मशीन का निर्माण किया जाएगा जिससे रेलवे के कार्यों में सुगमता आएगी. हालांकि अभी भी 100 से अधिक मकान इस बस्ती में बचे हैं.