राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन एवं श्री राम की सवारी सेवा समिति के बैनर तले शहीदों की याद में सिदगोड़ा रोड नंबर 8 से कैंडल मार्च निकाला गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रीति पंडा , जिला संयोजिका सह श्रीराम सेवा समिति के संस्थापिका रिना तिवारी , अध्यक्ष
प्रीत पांडा , भारती महतो , प्रीति देवी सुश्रीता सिंह , ऋतु सिंह , चंद्रावती शर्मा , पूनम देवी , शैल मिश्रा , किरण देवी , प्रमिला देवी , गीता सिंह , आरव सिंह, अन्नु चौबे आदि मौजूद थीं । रीना तिवारी ने कहा कि सैनिकों के सरहद पर मुस्तैदी के कारण ही हम चैन से सांस ले रहे हैं । ऐसे में देश के खातिर
बलिदान देने वाले हमारे सैनिक भाइयों को हम सब श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।उन्होंने कहा कि पूरा देश अपने गर्व करता है ।