युगांतर भारती के अध्यक्ष ने मुलाकात की राज्यपाल से
रांची। स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने बुधवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और बोकारो में गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘देवनद दामोदर महोत्सव 2025’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अनुरोध किया. यह आयोजन युगांतर भारती, दामोदर बताओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाओं के तत्वावधान में किया जा रहा है. यह सुखद संयोग है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी है. विश्व पर्यावरण दिवस भी प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता एवं को प्रोत्साहित करता है.
श्री शरण ने राज्यपाल को बताया कि दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय वर्ष 2006 से ‘देवनद दामोदर महोत्सव’ का आयोजन करते आ रहे हैं.
श्री शरण ने राज्यपाल को बताया कि इस वर्ष झारखंड के कुल 45 स्थलों पर ‘देवनद दामोदर महोत्सव 2025’ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने राज्यपाल को नेचर फाउंडेशन के बैनर तले हर माह प्रकाशित होने वाली पत्रिका युगांतर प्रकृति की कुछ प्रतियां भेंट की जिसे राज्यपाल ने बेहद पसंद किया. उन्होंने श्री शरण को इसके लिए बधाई दी.