राजधानी वासियों को पानी दिलाने की मांग को लेकर पी.एच.डी कार्यालय का किया घेराव ,तालाबंदी कर गेट पर टांगा चूड़ी
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज में मेकन चौक से पी.एच.डी कार्यालय तक मार्च किया गया, मार्च पी.एच.डी कार्यालय पहुंचने के तत्पश्चात सभा में तब्दील हो गई, एवं पी.एच.डी कोई भी पदाधिकारी बात करने के लिए नहीं आए तो, मजबूरन पी.एच.डी गेट पर ताला बंद किया गया, एवं चूड़ियां टांग दी गई l इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति की केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l
*केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा राजधानी रांची के लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं पीएचडी विभाग एवं यहां के को इससे कोई मतलब नहीं है आज राजधानी के सैकड़ो गली मोहल्ले ऐसे हैं जहां पूरी रात पानी के लिए महिला, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग पानी के लिए रात जागी कर रहे हैं आज राजधानी रांची वासियों को नल का जल के माध्यम से जो सप्लाई पानी मिल रही है वह पूरी तरह गंदी है सप्लाई नल का पानी का खुलने का कोई समय नहीं है पी.एच.डी विभाग प्रत्येक दिन अखबार के माध्यम से समय बताएं कि किस एरिया में कितना बजे नल का जल मिलेगा l आज राजधानी रांची में जुडको के द्वारा दर्जनों की संख्या में पानी का बड़ा-बड़ा टंकी बनाई जा रही है आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकी बनकर तैयार है पाइपलाइन बिछ चुकी है
लेकिन रांची के बड़ी आबादी को पानी कब नसीब होगा या तो पीएचडी विभाग एवं माननीय ही बता सकते हैं, आज राजधानी के जितने भी माननीय हैं उन्हें रांची की जनता से कोई मतलब नहीं है उन्हें सिर्फ वोट से मतलब है जिस राजधानी के राज गठन से लेकर आज 24 वर्षों तक लगातार झोला भर भर कर वोट दिया मंत्री बनाया उन्हें भी जनता से कोई मतलब नहीं है आज डेम में 25 फीट से लेकर 30 फीट तक का गाद भर चुका है बरसात के दिनों में डेम कैसे भरे इसकी चिंता किन्हीं को नहीं है कोई सुनने वाला नहीं है लगता ही नहीं है कि रांची के लोग राजधानी में रहते हैं l आज रांची नगर निगम के द्वारा राजधानी रांची के विभिन्न वार्डों के गली मोहल्ला में टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है परंतु वह पानी सड़ी हुई पानी की सप्लाई की जा रही है l पीएचडी विभाग एवं माननीय का कोई निर्णय नहीं लिया जाता है आने वाले दिनों में जल संसाधन संसाधन मंत्री एवं रांची के माननीय विधायक का आवास का घेराव किया जाएगा, और तब भी नहीं जाएगी तो मजबूरन रांची की जनता एवं झारखंड की जनता सड़कों पर उतरकर झारखंड बंद बुलाएंगेl
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजन माथुर, उमेश साहू, नीतेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, सावन लिंडा, वीरेंद्र गोप, आर्यन मेहता, महावीर नायक, दिवस महतो, विजय तिर्की उर्फ गुड्डू, दुलारी देवी, लक्ष्मी देवी, ममता कुमारी, सुमन सिंह, प्रदीप चौधरी, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, सोनू गुप्ता, नीरज गुप्ता, आर्यन कुमार, युवराज सिंह, आदित्य सिंह, शुभम विश्वकर्मा, सूरज सिंह, सोनू चौधरी, शुभम गुप्ता, चंदन वर्मा, विष्णु खलखो, अंश श्रीवास्तव, निहाल पांडे, निखिल श्रीवास्तव, सूरज वर्मा, पवन सिंह, विक्की कच्छप, संजय तिवारी, रिंकू कर्मकार, विवेक गुप्ता, मन्नू चौधरी, निक्की कुमार विशाल साहू, आर्यन गुप्ता,विवेक गुप्ता राजेश वर्मा
अमित कर्मकार राहुल कुमार संजय घोष अनुराग तिर्की, निधि पटल, पुष्पा देवी, सिमी कुमारी, निकिता देवी, रूपा देवी, कौशल्या देवी, सुनीता टोप्पो, पुष्पा देवी, आकाश तिर्की, शाहित बड़ी संख्या में सदस्य घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए l