चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर बेगूसराय :काजीरसलपुर पंचायत के उपमुखिया अनिल कुमार चौधरी के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ आज खारिज हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार उप मुखिया अनिल कुमार के खिलाफ 7 वार्ड सदस्यों ने मुखिया महंत प्रणव भारती को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था।उसी आलोक में पंचायत कार्यकारणी की बैठक मुखिया प्रणव भारती ने आज बुलाया मगर इस अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में एक भी सदस्य निर्धारित समय तक नही आए जिस कारण उप मुखिया के खिलाफ लगे अश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया इसकी जानकारी मुखिया प्रणव भारती ने दी है। मौके पर पंचायत सचिव रामसेवक राय,कार्यपालक सहायक आनंद कुमार आदि उपस्थित थे।
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद समर्थक में दिखा उत्साह ।
उप मुखिया अनिल कुमार के खिलाफ ,लगे अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही
उनके समर्थक में उत्साह की लहर दौड़ गई और उप मुखिया को फूल माला से लाद दिया । इस मौके पर उप मुखिया ने कहा यह जनता और जनप्रतिनिधि के विश्वास की जीत है।