वीरपुर बेगुसराय:वीरपुर से मोहनपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को बेगुसराय सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन सिंह के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी ने जायजा लिया। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस सड़क की लम्बाई करीब 4.3 किलोमीटर है जो 3 करोड़ 33 लाख 19 हजार 278 रुपए की लागत से निर्माण हो रहा है जिसमें सड़क निर्माण कार्य करीब पुरा हो चुका है सिर्फ एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य होना बांकी रह गया है जिसको जल्द पुरा कर लेने का निर्देष दिया गया है। बताते चलें कि ये सड़क करीब तीन दशक से जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा था जिसको लेकर वीरपुर प्रखंड के जनता कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाया गया था। जिसमें अंततः लोगों की भरोसा जगा और तत्कालीन विधायक कुंदन सिंह के द्वारा दिसंबर 2022 को इस सड़क का शिलान्यास किया गया था और एक साल होते होते अब सड़क बन कर तैयार होने की स्थिती में है जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। लोग बताते हैं कि यह सड़क को 1987 में जीर्णोद्धार किया गया था जिसके बाद 1995 में तत्कालीन विधायक के द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया था जिसमें कुछ ही दिन बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसमें किसी कारण वश संवेदक की हत्या हो गई थीं जिसके बाद से ठप हो गई थी। अब ये सड़क बन जानें से लोगों को काफी सुविधा होगी। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरसेन, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष चुन्नु कुमार चंदन, राकेश कुमार, समेत अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता के साथ ग्रामीण मौजूद थे।