जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यही मेरी सोच : मंगल कालिंदी
आज पटमदा क्षेत्र के दौरे के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय धुसरा,पटमदा में औचक निरिक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया .निरीक्षण के दौरान विधायक ने अलग-अलग कक्षा गृह जाकर स्कूली बच्चों से मुलाकात की उनका हालचाल जाना और स्वच्छता,पेयजल, भोजन और उन्हें मिल रही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। पढ़ाई के विषय में चर्चा करते हुए किसी प्रकार की
समस्या तो नहीं है इसकी भी जानकारी छात्रों से ली और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की भी बात कही. इस दौरान विधायक को छात्रों ने जानकारी दी कि उन्हें दोनों समय के खाने में चावल परोसा जाता है जिस पर विधायक ने शिक्षकों को फटकार लगाई और हर रोज रात को छात्रों को रोटी भी देने का निर्देश दिया.विधायक द्वारा विद्यालय में बच्चों को वितरित होने वाले भोजन के बारे में वास्तविकता को परखने के लिए स्वयं भोजन खाकर उसकी
गुणवत्ता देखी।निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय फर्श पर गंदगी देखी उसको लेकर भी शिक्षकों को निर्देश दिया कि ऐसी लापरवाही दोबारा ना करें और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें नहीं तो सभी पर कार्रवाई कराई जाएगी. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास अधिकारी को भी विधायक ने निर्देश दिया कि समय-समय पर इस विद्यालय का निरीक्षण करते रहे ताकि यहां के बच्चों को किसी प्रकार की समस्या ना हो और उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ
अच्छा भोजन भी उपलब्ध हो. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि आज यहां का निरीक्षण किया जहां कुछ खामियां पाए जाने पर शिक्षकों को फटकार लगाई और कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. मेरी हमेशा से ही सोच रही है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और हर एक वह सुविधा मिले जिनकी उन्हें जरूरत है.