उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, जामताड़ा के शासी परिषद की बैठक संपन्न
आज दिनांक 20/02/2023 को सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, जामताड़ा के शासी परिषद की बैठक किया गया।
उक्त बैठक में माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा रानी सोरेन,माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी,वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, माननीय विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव, माननीय विधायक प्रतिनिधि सारठ श्री चंदन कुमार, सम्बंधित प्रमुख, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, जिलास्तरीय पदाधिकारी के द्वारा शिरकत किया गया।
शासी परिषद की बैठक में पूर्व में पारित प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया साथ ही पूर्व के योजनाओं के बारे में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करनेवाले प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया की डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित के लिए काम करना है।
उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित जनप्रतिनिधीयों को बताया गया की डीएमएफटी फंड में 4.67 करोड़ जिला में उपलब्ध हैं। जिसमें उपलब्ध डीएमएफटी मद के तहत प्राथमिकता के क्षेत्र में पेयजल, स्कूल की व्यवस्था, महिला एवं विकलांग बच्चों के सहायतार्थ आदि के अलावा कौशल प्रशिक्षण, रोजगार परक व्यवस्था आदि सुविधाएं शामिल हैं।
उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि खनन क्षेत्र से प्रभावित इलाकों में ग्राम सभा कर के सर्वांगीण विकास हेतु प्राथमिकता के आधार पर उपयोगी योजनाओं को चयनित कर कार्यालय को अवगत करा दे साथ ही अन्य सुझावों को भी पारित कर प्रशासन को प्रतिवेदित करें, ताकि ऐसे मामलों पर भी यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।