कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में सम्पन्न
आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता आयोजित की गयी।
बैठक में डेंटल ओपीडी का झूलन्त पर्दा लगाना, महिला ओपीडी के सामने फर्नीचर मरमत्ती करना, उपाधीक्षक कक्ष में कुर्सी, बाथरूम के लिए नया पाइपलाइन, आपातकालीन ओपीडी के लिए एक टेबल और कुर्सी लगाना, बाथरूम में एक Exhaust फैन की आवश्यकता, विद्युत मिस्त्री की आवश्यकता, अस्पताल के लिए नाली कार्य किया जाना, स्वत: संचालित स्विच लगाना, इनवर्टर के लिए नया बैटरी खरीदना, एक्स-रे रूम में Exhaust फैन, चेस्ट स्टैंड एंड एसी की आवश्यकता, एक्स-रे रूम में पानी गिरता है इसका मरम्मति का कार्य करना की आवश्यकता, बड़ा वाटर फिल्टर कम कूलर की मरम्मति करना सहित अन्य प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति दी गई साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वैकल्पिक जलापूर्ति के संबंध में पीएचडी को लेटर देने के बारे में निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया, एम्बुलेंस मरम्मति के संबंध में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया की सबसे पहले एमवीआई से सभी कागजात दुरुस्त करवाने के उपरांत मरम्मत करवाएं।
बैठक में समिति द्वारा पिछली अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा करते हुए कई एजेंडा पर विचार विर्मश कर स्वीकृति प्रदान की गयी।
मौके पर सीएस डॉ एस के मिश्रा, डॉ मुंशी, जिला सूचना पदाधिकारी श्री अभय परासर, डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, प्रधान सहायक श्रीमती वीणा वॉलेट, डैम संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।