मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम हेतु बैठक उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में संपन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति का हुआ गठन*
मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी समाज के लिए अत्यंत घातक; किसी भी सूरत में मादक पदार्थों की तस्करी ना हो, इसे सुनिश्चित करें संबंधित
आज दिनांक 16.11.2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन करते हुए, ड्रग्स तस्करी एवं सेवन पर रोक लगाने हेतु उड़न दस्ता एवं संबंधित थाना क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने सहित अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने कहा कि किसी भी समाज के लिए ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों आदि का सेवन बहुत ज्यादा घातक होता है। जिले में ड्रग्स की तस्करी एवं खेती दोनों किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के लत से खास कर नवयुवक अधिक आकर्षित होते हैं और वे अपना जीवन को ड्रग्स के कारण बर्बाद कर रहे हैं। जामताड़ा के लोगों को इससे बचाने के लिए उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उड़न दस्ता एवं संबंधित थाना प्रभारी व्यक्तिगत जिम्मेवारी के साथ अपने अपने क्षेत्रों में गहन निगरानी रखें ताकि किसी भी प्रकार की गलत एक्टिविटी नहीं होनी चाहिए।
इसी क्रम में *उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति का गठन निम्न रूप से किया गया।*
उपायुक्त – अध्यक्ष
पुलिस अधीक्षक – संयोजक सदस्य
वन प्रमंडल पदाधिकारी – सदस्य
अनुमंडल पदाधिकारी – सदस्य
सिविल सर्जन – सदस्य
जिला शिक्षा पदाधिकारी – सदस्य
जिला शिक्षा अधीक्षक – सदस्य
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी – सदस्य
जिला कृषि पदाधिकारी – सदस्य
वाणिज्य कर उपायुक्त – सदस्य
जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी – सदस्य
जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर – सदस्य
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, डीसीपीओ श्रीमति अंजू पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।