मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, अभिसरण एवं अनुश्रवण हेतु आहूत बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में संपन्न
पशुपालन विभाग अंतर्गत विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य 1081 के विरुद्ध 4474 आवेदन आए ; जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से 1081 लाभुकों का किया गया अनुमोदन
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं अहर्ताधारी लाभुक को मिले, इसे सुनिश्चित करें
आज दिनांक 21.12.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के संग मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, अभिसरण एवं अनुश्रवण हेतु पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत लाभुकों की सूची के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना में चयनित लाभुकों के अनुमोदन हेतु समीक्षा किया गया।
वहीं बैठक में समीक्षा के दौरान पशुपालन विभाग अंतर्गत विभिन्न योजना यथा बकरा विकास योजना में कुल लक्ष्य 213 के विरुद्ध 213 लाभुक का, सुकर विकास योजना में निर्धारित लक्ष्य 35 के विरुद्ध 35 लाभुकों का, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट में पूर्व में कुल लक्ष्य 17 के विरुद्ध 17 लाभुकों को, वहीं ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना में 39 के विरुद्ध 39 तथा बत्तख चूजा वितरण में कुल लक्ष्य 777 के विरुद्ध 777 लाभुकों का अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष उपलब्ध कराया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि सभी प्रखंडों से विभिन्न कैटेगरी में कुल 1081 लक्ष्य के विरुद्ध कुल 4474 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से 1081 लाभुकों का अनुमोदन कर दिया गया है।
वहीं उपायुक्त द्वारा गव्य विकास के अंतर्गत महिला लाभुकों को दो दुधारू गाय वितरण योजना के प्रथम चरण में विभाग द्वारा विभिन्न कैटेगरी में आवंटित लक्ष्य 90 के विरुद्ध 840 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे कुल 79 लाभुकों का अनुमोदन किया गया है एवं शेष 761 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जिस पर उपायुक्त द्वारा जिला गव्य विकास पदाधिकारी को लाभुकों का उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं मिनी डेयरी (05 गाय) प्रथम चरण में कुल लक्ष्य 3 के विरुद्ध 19 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 03 लाभुकों को अनुमोदित किया गया।
वहीं बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार योजना दे रही है, योग्य लाभुकों को ही योजना का लाभ मिले इसका ध्यान रखें। वहीं बैठक के दौरान पृच्छा किए जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली सुधारें, अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी रखें। उन्होंने सभी को निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।