राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय :स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार बुधवार को भी जारी रहा।समान काम के लिए समान वेतन, संविदा पर बहाल सभी स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने, एनएचएम कर्मियों को स्मार्टफोन, एफआरएएस विधि से उपस्थित बनाने पर रोक लगाने, अप्रैल माह से लंबित मानदेय की अविलंब भुगतान किए जाने, स्वास्थ्य उप केंदो पर पेयजल, शौचालय,बिजली, आवासीय सुविधा, वाईफाई सुविधा सुनिश्चित किए जाने, कार्य स्थल पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी किए जाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर हड़ताल 22 जुलाई से ही जारी है।बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में पीएचसी परिसर में धरना दिया।मौके पर नियति कुमारी मिश्रा, निशा भारती, कोमल कुमारी,केसर,गुंजन,रीना, सोनी,रानी आदि मौजूद थे।