रंभा कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से विद्यार्थियों को “छावा” फिल्म दिखाई गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आज रंभा कॉलेज गीतिलता , स्नातक के इतिहास विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को छावा फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म के माध्यम से भारत के गौरवपूर्ण इतिहास एवं वीर सपूतों के संघर्ष से छात्रों को परिचित कराया गया। सचिव श्री गौरव बचन जी ने कहा कि ज्ञान केवल पुस्तकों के द्वारा नहीं बल्कि ऑडियो – विजुअल भी माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है। हमारे महाविद्यालय में शिक्षा पद्धति पूरी तरह से डिजिटल है और वीडियो-डाक्यूमेंट्री के द्वारा भी शिक्षा दी जाती है।
प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि राष्ट्रीयता के लिए हर कोई युद्ध नहीं कर सकता पर हर व्यक्ति को अपने स्तर से राष्ट्रहित में कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए। अपने इतिहास के बारे में जानकारी भी राष्ट्रभक्ति को दिखाता है।
इस कार्यक्रम की संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी रही। इस कार्यक्रम में डॉक्टर किशन कुमार शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर बबीता कुमारी, डाॅ दिनेश कुमार यादव, मनीषा कुमारी और इतिहास विभाग के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।