गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: थाना क्षेत्र के पिपरा समसा पी डब्लू डी पथ पर एक टेंपो ने ठेला में जोरदार टक्कर मार कर तीन पलटी मारते हुए गढ्ढे में चला गया जिसमें ठेला चालक भगवानपुर नवटोलिया निवासी रामचंद्र तांती बुरी तरह घायल हो गया वही ठेला क्षति ग्रस्त हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि एक टेंपो भगवानपुर चौक से जीरो माइल पिपरा की ओर जा रही थी दूसरी तरफ से भगवानपुर निवासी रामचंद्र ताती ठेला लेकर आ रहा था इसी क्रम में दहिया गांव स्थित शम्भू सिंह के घर के पास पीडब्ल्यूडी पथ पर दोनों में जमकर टक्कर हो गई जिसमें भगवानपुर निवासी ठेला चालक रामचंद्र ताती बुरी तरह घायल हो गया एवं टेंपो पलटी मारते हुए गड्ढे में चला गया ।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ठेला चालक को उठाकर भगवानपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज हेतु भेज दिया। वही भगवानपुर थाना के एसआई नवीन कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर टेंपो को थाने ले आई।