जिला पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया
आज जिला पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कई व्यक्तियों ने अपना आवेदन पत्र सौंपा।
कार्यक्रम को जोनल आईजी अखिलेश झा ने संबोधित करते हुए बताया कि बहुत लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि उसके शिकायत का समाधान किस विभाग द्वारा होना है। ऐसे लोग अगर पुलिस के पास आते हैं, तो उसका आवेदन ले लें और संबंधित विभाग को भेजें।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ज्यादातर मामले जमीन से संबंधित, पारिवारिक और आपसी रंजीश, मारपीट की थी।
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि इस तरह के मामले का जल्द से जल्द समाधान हो।
वही पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि साइबर क्राइम की घटना काफी बढ़ गई है। इसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग भय या लालच से किसी समस्या में फंस जाते हैं। अगर आपके गली मोहल्ले में कोई पैसा दुगना करने के लालच देता है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी तरह के भी कोई जन समस्या हो, तो उसे संबंधित विभाग के पास लिखित रूप से देना चाहिए। अगर पुलिस से संबंधित हो, तो उसे थाने में अवश्य लाकर देना चाहिए।
इस अवसर पर धालभूम की एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बताया कि ज्यादातर मामले को सुलझाया जा सकता है। दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान किया जा सकता है। अगर दूसरा पक्ष नहीं आ रहा है, तो उसे दोबारा नोटिस देकर बुलाया जाए नहीं, तो मामला कोर्ट में चला जाता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ आम जनता उपस्थित थे।