कुंडहित प्रखंड में बन रहे एल्डर्स क्लब का उपायुक्त, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने किया निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित का भी उपायुक्त ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कुंडहित प्रखंड में बन रहे एल्डर्स क्लब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी कुंडहित को एल्डर्स क्लब के शीघ्र चालू होने की दिशा में कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। कहा कि जो भी कार्य शेष रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लें।
उपायुक्त ने कहा कि एल्डर्स क्लब के बन जाने से प्रखंड क्षेत्र के 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग को वरीष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकेंगे। बुज़ुर्गों में बढ़ती आयु के साथ एकाकीपन, अवसाद को समाप्त कर उन्हें सक्रिय बनाने की दिशा में पहल की जाएगी। इस क्लब में मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध होंगे। टीवी सेट, इनडोर एवं आउटडोर खेले जाने खेलों से संबंधित खेल सामग्री सहित विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र के किसी बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, उसकी सूचना क्लब में दे सकेंगे, जानकारी के आधार पर वैसे लोगों ने विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
उपायुक्त ने संबंधित को एल्डर्स क्लब परिसर को और अधिक हराभरा और आकर्षक बनाए रखने का निर्देश दिया।
वहीं क्लब के बेहतर संचालन के लिए सक्रिय वरिष्ठ नागरिकों को लेकर एक कमेटी का गठन करने को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्रीमान मरांडी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त द्वारा सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया साथ ही मरीजों को मिल रही सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया।
वहीं उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में पिछले 2 दिनों में 4 नए केस आए हैं। उन्होंने अपील किया कि छूटे हुए सभी योग्य लोग जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।
उन्होंने अस्पताल कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया।