उपायुक्त ने महिला व बच्चों की सुविधा हेतु रूटलाईन में मातृत्व विश्राम गृह का किया शुभारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग, सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर ने आज दिनांक 09.08.2024 मातृत्व विश्राम गृह शुभारंभ किया। साथ हीं संबधित अधिकारियों व मातृत्व विश्राम गृह में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को सेवा-भाव के साथ बच्चों व महिला श्रद्धालुओं को हर-संभव सहयोग व सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावे मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर लाखों की संख्या में बच्चें व महिला श्रद्धालु जर्लापण के लिए देवघर आते है। ऐसे में कई बार रूटलाईन में जर्लापण के लिए बच्चें व महिला श्रद्धालुओ को घंटो कतारबद्ध रहना पड़ता है, जिससे की कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में बच्चों व महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रूटलाईन में 10 चिन्हित स्थलों पर मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण किया गया, जहां बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बच्चों हेतु डायफर, सेनेटरी पेड, बिस्कुट आदि की निःशुल्क सुविधा मातृत्व विश्राम गृह में उपलब्ध रहेगी, ताकि बच्चों व महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा सरकार द्वारा बच्चों व महिलाओं हेतु चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जाएगा। साथ ही बच्चों व महिला श्रद्धालुओं हेतु महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। वही मातृत्व विश्राम गृह में सुरक्षा के लिहाज से पुरुषों का प्रवेश भी वर्जित किया गया हैं
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री आशीष अग्रवाल, नजारत उपसमाहर्त्त श्री शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।