जमशेदपुर के प्रथम दैनिक समाचार पत्र उदितवाणी के संस्थापक संपादक श्री राधेश्याम अग्रवाल के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति – प्रमोद मिश्रा
1980 के दशक में शुरु होने वाले जमशेदपुर से दैनिक अखबार उदितवाणी का प्रकाशन प्रारंभ हुआ तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ0 जगन्नाथ मिश्र के द्वारा इस अखबार का उद्घाटन किया गया,
उस समय दैनिक अखबर की परिकल्पलना ही बहुत बड़ी बात थी।तब से लेकर आज तक अपनी विश्वसनीयता बनाये रखना चुनौतीपूर्ण कार्य था श्री राधेश्याम अग्रवाल जी की ही देन है कि आज जमशेदपुर एवं झारखण्ड के कई बड़े अखबारों में वहां से पत्रकारिता की इल्म लेने के बाद बहुत सारे पत्रकार बंधु विभिन्न पदों पर आसीन हं।
उन्होंने जमशेदपुर के नागरिकों को समाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक रुप से संवेदनशील बनाया। इन 44 वर्षों में अपनी पत्रकारिता के माध्यम से बेबाक छवि बनाने वाले श्री अग्रवाल को विनम्र श्र(ांजलि।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें।